प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ. Blogger द्वारा संचालित.
प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है जहां आपके प्रगतिशील विचारों को सामूहिक जनचेतना से सीधे जोड़ने हेतु हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं !



लगेंगे हर बरस मेले ...............!

बुधवार, 23 मार्च 2011

आज देश के वर्तमान हालात में हम उसी से जूझने में लगे हुए हैं और फिर उसी से निकले मुद्दों पर कलम चला कर सोच रहे हैं कि हमने अपना धर्म पूरा कर लिया । हमारा धर्म शायद आज के दिन अधूरा रहेगा अगर हमने अपने अमर शहीदों को नमन न किया । आज के दिन १९३१ में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को लाहौर में फाँसी दी गयी थी।



इतिहास बदला नहीं करता है,
वे तारीखें जो लिखी हैं इसमें,
उनकी इबारत पत्थर पर लिखी है ,
' उस पत्थर पर हमारी
आज़ादी कि इमारत खड़ी है
हम दुहराते हैं उन तारीखों को जरूर
जिन्हें इतिहास में मील के पत्थर भी कहा करते हैं,
घटनाएँ कुछ ऐसी घट जाती हैं,
जो तारीखों का वजन बढ़ा देती हैं।
इतिहास के पन्नों पर वे ही दिन
मजबूर कर देते हैं मानव और मानस को
फिर एक बार उस इबारत को दुहरा लें
शहीद वही, शहादत वही, इतिहास भी वही,
लेकिन इस तारीख के जिक्र पर,
सर झुक ही जाता है इज्जत से
क्योंकि
हमारा जमीर इनको याद करते ही
मजबूर कर देता है नमन करने को
मजबूर कर देता है नमन करने को

4 comments:

vandana gupta 23 मार्च 2011 को 7:49 pm बजे  

आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (24-3-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

http://charchamanch.blogspot.com/

Kailash Sharma 23 मार्च 2011 को 8:05 pm बजे  

बहुत सच कहा है..शहीदों को नमन..

mridula pradhan 24 मार्च 2011 को 1:31 pm बजे  

क्योंकि
हमारा जमीर इनको याद करते ही
मजबूर कर देता है नमन करने को।
ekdam sahi aur dil se aati hui baat...bahut achche.

एक टिप्पणी भेजें

www.hamarivani.com

About This Blog

भारतीय ब्लॉग्स का संपूर्ण मंच

join india

Blog Mandli
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
apna blog

  © Blogger template The Professional Template II by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP