प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ. Blogger द्वारा संचालित.
प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है जहां आपके प्रगतिशील विचारों को सामूहिक जनचेतना से सीधे जोड़ने हेतु हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं !



वोक अप स्टूपिड के शिवम् मिश्रा जियो हजारों साल .........

रविवार, 15 मई 2011

वोक अप स्टूपिड के शिवम् मिश्रा जियो हजारों साल .........

  वोक अप स्टूपिड के, शिवम् मिश्रा, जियो हजारों साल, साल के दिन हो ,पचास हजार .........जी हां दोस्तों आज पी एस पाबला जी से पता चला, के जागो सोने वालों का नारा देने वाले ,ब्लोगर भाई शिवम् जी मिश्रा का ,आज जन्म दिन है ,तो सोचा चलो आज सुबह सवेरे भाई शिवम जी को ही मुबारकबाद दे दें, और फिर शिवम् जी को तलाशने लगे ....भाई शिवम् जी मैनपुरी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं , और बेंकिंग इंश्योरेंस के काम से जुड़े है ...वर्ष २००९ में ब्लोगिंग की दुनिया से जुड़े भाई शिवम् जी का नारा है गर्व से कहो, हम ब्लोगर हैं, और इन्होने ब्लॉग गर्व का एक खुबसूरत मोनोग्राम भी बनाया है ब्लोगिग्न की दुनिया में इनकी रेंकिंग ६९ है ...
भाई शिवम् ने जागो सोने वालों .....के अलावा ..बुरा भला ...कार्तिक का ब्लॉग ............हर तस्वीर कुछ कहती है ....के ब्लॉग भी लिखे हैं, जो बहतरीन चल रहे है, भाई शिवम् ने पहले ब्लॉग में ,कर्ज़ में डूबने वालों को चेताने के लियें, एक बहतरीन व्यवहारिक पोस्ट लिखी थी, जिसमे उन्होंने लोगों को जरूरत से ज़्यादा ,अनावश्यक खर्च और मनमानी को रोकने के लियें, शिक्षा देते हुए लिखा है के जितनी चादर हो इतना ही पैर पसारें .वोह कहते हैं के अगर कर्ज़ लिया है , तो चुकाना तो पढ़ेगा ही सही ,और इसीलियें वोह अनावश्यक कर्ज़ को बर्बादी का कारण मानते हैं .भाई शिवम् ने राष्ट्रभक्तों ,राष्ट्रिय स्मारकों और देश के हालातों पर, बहुत कुछ लिखा है और लिख भी रहे हैं, वोह कोंग्रेस पर भी कोंग्रेस संदेश में अनावश्यक शहीदों के लिए राग अलापने पर गुस्से में बरसते हैं, तो रिश्तों में प्यार भी तलाशते हैं,वोह कहते हैं के कुछ ख़ास नहीं,,, बस कुछ सोते  हुए लोगों को जगाने की कोशिश है ..और ऐसे लोगों को जगाने वाले जागते रहो ब्लोगर का नारा देने वाले ,गर्व से कहो हम ब्लोगर है, ब्लोगर गोरव की याद दिलाने वाले, भाई शिवम् को जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो .................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

4 comments:

शिवम् मिश्रा 15 मई 2011 को 10:20 am बजे  

बहुत बहुत धन्यवाद अख्तर भाई ... बस ऐसे ही स्नेह बनायें रखें !

Udan Tashtari 16 मई 2011 को 5:24 am बजे  

शिवम भाई को जन्म दिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

रेखा श्रीवास्तव 16 मई 2011 को 6:27 pm बजे  

तुम जियों हजारों साल , साल के दिन हों पचास हजार.

एक टिप्पणी भेजें

www.hamarivani.com

About This Blog

भारतीय ब्लॉग्स का संपूर्ण मंच

join india

Blog Mandli
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
apna blog

  © Blogger template The Professional Template II by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP