सीधी बात के राजीव कुमार को जन्म दिवस की सीधी बधाई
शनिवार, 14 मई 2011
सीधी बात के राजीव कुमार को जन्म दिवस की सीधी बधाई
सीधी बात के राजीव कुमार को जन्म दिवस की सीधी बधाई ,, जी हाँ दोस्तों आज सीधी बात के टेडी बात लिखने वाले, भाई राजीव कुमार जी का जन्म दिन है, इस अवसर पर उन्हें, और उनकी हमदम सहयोगी प्रज्ञा प्रसाद को दिली मुबारकबाद ....
भाई राजीव कुमार ,गंगा किनारे बिहार पटना के रहने वाले हैं ,लेकिन पढाई के सिलसिले में ,तहज़ीब और झील की नगरी, भोपाल में आ गये ,जहां माखनलाल चतुर्वेदी विश्व विद्ध्यालय से, राजीव जी ने पत्रकारिता का कोर्स किया और फिर पहले बिहार के पटना में वर्ष २००४ में टी वी चेनल की खबरें बनाने लगे ,फिर बिहार में दिल नहीं लगा भोपाल की कशिश इन जनाब को वापस भोपाल खेंच लायी, कुछ दिन तो पत्रकारिता की,, फिर टी वी पत्रकारिता शरू कर दी .राजीव जी भोपाल इ टी वी में काम करते रहे ,पर अब वर्तमान में २४ घंटे छतीसगढ़ टी वी चेनल के सहायक प्रोड्यूसर हैं इनके साथ प्रज्ञा जी ताल से ताल मिलाकर चल रही हैं ...................
भाई राजीव कुमार चाहे इलेक्ट्रोनिक चेनल में काम कर रहे हों ,लेकिन उनके अन्दर का लेखक, उनके अन्दर का पत्रकार ,उनके अपने विचारों को बाहर निकालने के लियें ,उन्हें सताता रहा, और एक दिन शुक्रवार ९ जनवरी २००९ को भाई राजीव जी ने कम्पूटर पर अपना ब्लॉग सीधी बात बनाकर अपने उदगार प्रकट करते हुए लिखा के कई दिनों से में सोच रहा था के अपने अन्दर के विचारों को बाहर करूं, आप लोगों से शेयर करूं ,इसलियें सीधी बात ब्लॉग तय्यार किया है ,उनका कहना है, के सीधी बात ,सच्ची बात होती है, और सच कडवा होता है ,जो दवाई की त्तरह पीने की आदत डाल लेना चाहिए, ताकि कई बीमारिया दूर होने में मदद मिले, इनके इस पहले ब्लोगिंग पोस्ट पर भाई राजेश रंजन ...भूतनाथ...सिद्धार्थ जावसी ने इन्हें सराहा और उत्साहित किया ..बस फिर तो राजीवकुमार जी लिखते रहे और इन्होने कभी कविताओं से अपने ब्लॉग को सजाया,तो कभी बिटिया के सुदर फोटुओं से अपने ब्लॉग को खुबसूरत बनाया, देश विदेश की समस्याओं पर इन्होने लिखा, तो राजनितिक समस्याओं से लेकर ,लोकपाल विधेयक और ,ऐसी कई समस्याओं पर, आप लिखते रहे हैं, ऐसे इलेक्ट्रोनिक पत्रकार ,जो ब्लोगर भाई भी हैं ,उन्हें आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई ..दिली मुबारकबाद ,सभी ब्लोगिंग की दुनीया की तरफ से ,एक बार फिर भाई राजीव को मुबारकबाद ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
1 comments:
जन्मदिन की बधाई...
एक टिप्पणी भेजें