वोट डाल ले ...
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012
वोट डाल ले ...
उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण का मतदान कार्य चल रहा है और कहने को जो बुद्धिजीवी हैं मैंने जहाँ तक देखा है घरों में समाचार पत्र पढने में और टेलीविजन देखने में मशगूल हैं और जिसे ये बुद्धिजीवी अनपढ़ गंवार कहते हैं वे कभी अकेले और कभी मुहं ढक कर मतदान केन्द्रों की और जा रहे हैं क्या यही है हमारा अपने लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य निर्वहन?अधिकार पाने को तो हम संघर्षों से सरकार की नाक में दम कर देते हैं और कर्त्तव्य के नाम पर ''इसे राजनीति की दलदल" कह पीछे हट लेते हैं .हम यदि अपने को जागरूक नागरिक कहते हैं तो हमें अपने कर्तव्य के प्रति भी जागरूक होना होगा और एक योग्य,ईमानदार सरकार का निर्माण अपने इन हाथों से करना होगा.साथ ही आप सुनिए ''शिखा जी ''का ये स्वयं लिखा व् स्वरबद्ध किया हुआ ये गाना जो आपको शायद सोते से जगा सकने में मेरे इस आलेख की अपेक्षा ज्यादा सक्षम होगा और यदि ये गाना आपको जरा भी इस कार्य में प्रेरित करे तो कृपया यहाँ बताना और वोट डालना मत भूलियेगा -
शालिनी कौशिक
3 comments:
thanks shalini ji to take my song .
जिस दिन ९०-९५ प्रतिसत वोटिंग हो जायगी उस दिन देश की तश्वीर बदल जायेगी,जो लोग वोट नही
डालते बाद में यही लोग चिल्लाते,..पता नही कब सुधरेगें ये लोग,...
बहुत बढ़िया प्रसंसनीय प्रस्तुति,के लिए बधाई .
NEW POST काव्यान्जलि ...: चिंगारी...
bilkul sahi main bhi sahmat hun aapki baat se
एक टिप्पणी भेजें