प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ. Blogger द्वारा संचालित.
प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है जहां आपके प्रगतिशील विचारों को सामूहिक जनचेतना से सीधे जोड़ने हेतु हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं !



फिर एक युग का इंतज़ार

रविवार, 20 फ़रवरी 2011




खबर क्या आई
'कृष्ण आ रहे हैं .....'
अल्हड़ उम्र सी
निकल पड़ी थी राधा
बृज की गलियों में
पायल पहन छम छम
बिखरा बिखरा रूप
पसीने की कुछ बूंदें चेहरे पर
सुधबुध खोयी , बावली सी
....
आज भी कुछ आँखें थीं साथ
बातें थीं ज़ुबान में
ठिठकी थी राधा
लौटी वर्तमान में .....
संभाला खुद को
अपने मान के सर पे आँचल रखा
खामोश सी धूल उड़ते रास्ते के किनारे
वृक्ष की ओट लिए खड़ी हो गई ....
...
'मुझसे मिले बगैर कृष्ण की यात्रा अधूरी होगी'
सोचकर आँखें मूंद लीं
प्रतीक्षा के पल पलकों का कम्पन बन गए
कृष्ण के नाम के पूर्व अपने नाम को रटती
प्रेममई राधा कैसे विश्वास तजती
.....
किसी सहेली ने झकझोरा ...
'कृष्ण मथुरा लौट रहे ;'
सन्नाटे सी चित्रलिखित राधा ने
पलकें उठाईं
भरमाई सी
खुद में बिखरती हुई
' कान्हा'
बस यही तो कह पाई ,
कृष्ण की एक झलक ...एक पल
और फिर एक युग का इंतज़ार
....

10 comments:

मनोज पाण्डेय 20 फ़रवरी 2011 को 11:47 am बजे  

सचमुच राधा से मिले बगैर कृष्ण की यात्रा अधूरी होगी'
यह शाश्वत सत्य है और यही सच्चे प्रेम की पराकाष्ठा भी है, आपकी लालित्यपूर्ण अभिव्यक्ति को मेरा प्रणाम !

Girish Kumar Billore 20 फ़रवरी 2011 को 12:26 pm बजे  

एक प्रभाव पूर्ण अविरल काव्य
आभार

deepti sharma 20 फ़रवरी 2011 को 12:37 pm बजे  

prabhavsali kavita
ye to satye hai
radha bin shyam hi adhure
..

Minakshi Pant 20 फ़रवरी 2011 को 1:49 pm बजे  

मैं कष्ण तू राधा सजनी
तेरी मेरी प्रीत अमर है
दूर गगन में पहेली लाली
हम दोनों की प्रेम डगर है |

बहुत प्यारी रचना |
pic is also beautiful

Minakshi Pant 20 फ़रवरी 2011 को 1:51 pm बजे  

मैं कष्ण तू राधा सजनी
तेरी मेरी प्रीत अमर है
दूर गगन में फेली लाली
हम दोनों की प्रेम डगर है |

बहुत प्यारी रचना |

रवीन्द्र प्रभात 20 फ़रवरी 2011 को 3:26 pm बजे  

प्रेम की शाश्वत अभिव्यक्ति , बार-बार पढ़ने को विवश कराती हुयी !

रवीन्द्र प्रभात 20 फ़रवरी 2011 को 3:27 pm बजे  

प्रेम की शाश्वत अभिव्यक्ति , बार-बार पढ़ने को विवश करती हुयी !

ब्रजेश सिन्हा 20 फ़रवरी 2011 को 3:33 pm बजे  

बहुत सुन्दर और सार्थक !

गीतेश 20 फ़रवरी 2011 को 3:39 pm बजे  

राधा और श्याम तो स्वयं में प्रेम का पर्याय है, अच्छी रचना ....बधाई !

संगीता स्वरुप ( गीत ) 20 फ़रवरी 2011 को 4:26 pm बजे  

राधा से मिले बिना कृष्ण की यात्रा पूर्ण नहीं और राधा तो युगों तक इंतज़ार करती रहीं कृष्ण का ...बहुत भावमयी रचना

एक टिप्पणी भेजें

www.hamarivani.com

About This Blog

भारतीय ब्लॉग्स का संपूर्ण मंच

join india

Blog Mandli
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
apna blog

  © Blogger template The Professional Template II by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP