सोमवार, 28 फ़रवरी 2011
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अपमान
वेसे तो इस मामले में सारे कुए में भांग घुटी हे इसलियें सलाह देने का नेतिक अधिकार किसी को भी नहीं हे लेकिन जो आरोप लगते हें अगर उन्हें साबित नहीं किया जाता हे और केवल अफवाहों के आधार पर नेतिकता की बात की जाती हे तो ऐसी राजनितिक नेतिकता से देश का भला होने वाला नहीं हे अगर ऐसा होता रहा तो देश में इस्तीफों का सिलसिला चल जाएगा क्योंकि देश के इस हमाम में हर शख्स नंगा बेठा हे । बालकृष्ण अकेले से नेतिकता की बात करने वाले जरा येह बताएं के क्या औन्होने कभी प्रधानमन्त्री जी से यह बात कही हे क्या उन्होंने कभी किसी धर्म गुरु कभी किसी योग गुरु से यह बात कही हे क्या किसी ने किसी अधिकारी किसी खिलाड़ी से यह बात कही हे थोमस का मामला तो जग ज़ाहिर हे तो दोस्तों सो कोल्ड नेतिकता की बात ठीक नहीं हे फिर निजी स्वार्थों के खातिर किसी की टोपी उछालना यहाँ आम बात हे सारा देश जानता हे के इन दिनों मानवाधिकार आयोग को पंगु बना दिया गया हे और इस आयोग की प्रासंगिकता ही खत्म हो गयी हे कोन लोग इस आयोग के पद के लियें दावेदार हें यह भी किसी से छुपा नहीं हे सब जानते हें के अगर बालकृष्ण हटे तो दुसरा कोन इन्तिज़ार में हे के यह ताजपोशी उसके नाम हो , अमेरिका ने इराक पर जेविक हथियार के आरोप लगाये इराक को तबा कर दिया गया सद्दाम को फंसी दे दी गयी विश्व खामोश तमाशा देखता रहा लेकिन आज तक जेविक हथियार जो इराक पर हमले की बुनियाद थे वोह नहीं मिल पाए हे तो जनाब पदों से हटाने और उन पर लगाने के मामले में आरोप लगाकर नेतिकता की बात पुराणी हो गयी हे अब तो सबूत बाज़ार में लाओ जिसे चाहो ह्त्वाओं का सिद्धांत चल गया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
1 comments:
सार्थक प्रस्तुति के लिए बधाई .
एक टिप्पणी भेजें