प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ. Blogger द्वारा संचालित.
प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है जहां आपके प्रगतिशील विचारों को सामूहिक जनचेतना से सीधे जोड़ने हेतु हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं !



एक महत्वपूर्ण विज्ञप्ति : १९ वां दिन विशेष है हिंदी ब्लॉग जगत के लिए

सोमवार, 11 अप्रैल 2011

जी हाँ १८ दिन शेष है और १९ वां दिन विशेष है हिंदी ब्लॉग जगत के लिए, 

क्योंकि अगले ३० अप्रैल को हिंदी भवन दिल्ली में होने वाला है


हिंदी ब्लॉगरों का जमावड़ा , होने वाला है हिंदी साहित्य निकेतन परिकल्पना समारोह, एक साथ ६२ ब्लॉगरों का सारस्वत सम्मान ,  कई पुस्तकों का लोकार्पण और रश्मि प्रभा के संपादन में वटवृक्ष पत्रिका ( त्रैमासिक ) का शुभारंभ ....और भी बहुत कुछ .....तय शुदा कार्यक्रम के मुताबिक दिल्ली में 30 अप्रेल 2011 को होने वाले ब्लागर्स के लिय सम्मान-आयोजन का लाईव प्रसारण भी किया जाएगा एक साथ एक दर्जन हिंदी के प्रमुख ब्लॉग पर .....आप घर   बैठे इस आयोजन का आनंद ले सकेंगे . ये वादा है आयोजकों का और इस लाईव प्रसारण के सूत्रधार जबलपुर के गिरीश बिल्लोरे मुकुल का कहना है कि -इस प्रसारण में कोई भी व्यवधान उत्त्पन्न न हो इसलिए तमाम कमियों को दूर किया जा रहा है !


 कल दिनांक १० अप्रैल को इस कार्यक्रम के  संचालक-समन्वयक श्री रवीन्द्र प्रभात जी दिल्ली में थे, उन्होंने पूरा दिन कार्यक्रम के महत्वपूर्ण कार्यों को निष्पादित करने की दिशा में देश के विशिष्ट प्रकाशन समूह हिंदी साहित्य निकेतन के सचिव श्री गिरिराज शरण अग्रवाल जी  और नुक्कड़  डोट कॉम के संचालक श्री अविनाश वाचस्पति जी के साथ पूरे दिन गहन मंत्रणा की , शाम को आयोजक मंडल के ये तीनों  महत्वपूर्ण सदस्य हिंदी के प्रमुख समालोचक साहित्यकार आदरणीय राम दरस मिश्र जी से मिलें दिल्ली स्थित उत्तम नगर के उनके आवास पर और उन्हें कार्यक्रम में सान्निध्य हेतु आमंत्रित किया जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए कार्यक्रम की सफलता की कामना की ! उल्लेखनीय है इस कार्यक्रम में सान्निध्य हेतु उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक  जी ,हिंदी के प्रमुख व्यंग्यकार श्री अशोक चक्रधर जी तथा छत्तीसगढ़ भंडारण निगम के चेयरमैन  श्री अशोक बजाज जी की भी सहमति प्राप्त हो चुकी है

इस अवसर पर प्रमुख वेबकास्टर श्री गिरीश बिल्लोरे मुकुल ने आयोजक मंडल  के सदस्यों से लाईव वार्ता की जो इसप्रकार है -

आयोजकों से वार्ता :-

श्री रवीन्द्र प्रभात, संयोजक-संचालक , परिकल्पना समूह  
डॉ. गिरिराजशरण अग्रवाल, सचिव, हिंदी साहित्य निकेतन,




( ऊपर के फोटो में हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय श्री राम दरस मिश्र, उनकी श्रीमती जी, श्री  गिरिराज  शरण  अग्रवाल  जी , अविनाश वाचस्पति जी और रवीन्द्र प्रभात जी )

8 comments:

vandana gupta 11 अप्रैल 2011 को 11:59 am बजे  

जानकारी के लिये आभार्।

ब्लॉ.ललित शर्मा 11 अप्रैल 2011 को 12:19 pm बजे  

सुधार कर लें...

छत्तीसगढ़ भंडारण निगम के श्री अशोक बजाज जी चेयरमेन हैं.

ब्रजेश सिन्हा 11 अप्रैल 2011 को 3:50 pm बजे  

जय हो .....प्रभात जी के साथ-साथ अविनाश जी और गिरिराज जी की जय हो !

गीतेश 11 अप्रैल 2011 को 3:51 pm बजे  

हिंदी ब्लॉगिंग के लिए सचमुच एक अच्छी पहल कही जा सकती है , बधाईयाँ !

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 11 अप्रैल 2011 को 9:22 pm बजे  

बैमबजर पर वीडियो बहुत बढ़िया रही!
--
30 अप्रैल को मुलाकात होगी दिल्ली में!

एक टिप्पणी भेजें

www.hamarivani.com

About This Blog

भारतीय ब्लॉग्स का संपूर्ण मंच

join india

Blog Mandli
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
apna blog

  © Blogger template The Professional Template II by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP