किस मजहब में है, मनाही तस्लीम माँ को करना।
शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2011
किस मजहब में है,
मनाही,तस्लीम माँ को करना।
एक जननी, एक जन्मभूमि,
दो वालिदा है। हमारी,
तुम इनको याद रख्नना।
दोनों पर फर्ज हमारा,
है, दोनों का कर्ज हम पर।
,हम हिन्दुस्तानी हैं पहले,
हो धर्म कुछ भी याद रखना।
मजहब के आँच पर,
सियासी रोटियाँ पकाते नेता ,
है तस्लीम माँ को करना,
तो दूर हो क्यों, कोई भी बेटा।
हमारी एकता के बल पर,
फक्र से, हिन्दुस्तान खड़ा है देखो।
एक बार धर्म, भाषा ,मजह्ब, से,
तुम ऊपर उठ करके जरा सा सोचो।
अशफाक ,विस्मिल,सुखदेव,भगतसिह, राजगुरु,की,
शहादत जाया न जाए, देखो।
जो वन्देमातरम कह के फाँसी,
चढ गए तुम उनको याद रखना।
किस मजहब में है,
मनाही,तस्लीम माँ को करना।
5 comments:
bahut achi rachna
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा आज के चर्चा मंच पर भी की गई है!
अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।
उत्कृष्ट प्रविष्टी.....
अच्छी और मासूम रचना, सार्थक सन्देश देती हुयी .
हुमान जी मयंक जी ब्रजेश जी गीतेश जी सभी को नमस्कार और प्रतिक्रिया के लिये आप सभी का धन्यवाद आपका मेरे ब्लाग जनदर्पण, शब्द्कुन्ज, व हायकू कुन्ज, पर भी हार्दिक स्वागत है।जय हिन्द्।
एक टिप्पणी भेजें