दीप पर्व की सभी भाई- बहनों को मेरी तरफ से ढेर सारी हार्दिक बधाईयाँ ।----
बुधवार, 14 नवंबर 2012
दीप पर्व की सभी भाई- बहनों को मेरी तरफ से ढेर सारी हार्दिक बधाईयाँ ।------
गीत
दीप मलायें जगमग-जगमग
ये द्र्श्य नयनाभिराम,
गीत
दीप मलायें जगमग-जगमग
ये द्र्श्य नयनाभिराम,
श्रद्धा के दीप में
भावों की बाती,
आशीष दो प्रभू हमें
अक्षय रहे, धर्म की ये थाती
तन हो जाये अयोध्या,
और मन होवे श्रीराम,
ये द्र्श्य नयनाभिराम,
चौक, रंगोली, आगंन द्धार,
हुये सुशोभित बन्दन्वार,
कर जोड़ सब करें आवाहन
भू पर आइये प्रथमेश,
गीतस्वागत गा्ये धरा
यह दीप पर्व विशेष,
‘’श्री’’ भी आज आयेगी
धरा पर छोड के विष्णूधाम,
ये द्र्श्य नयनाभिराम
भावों की बाती,
आशीष दो प्रभू हमें
अक्षय रहे, धर्म की ये थाती
तन हो जाये अयोध्या,
और मन होवे श्रीराम,
ये द्र्श्य नयनाभिराम,
चौक, रंगोली, आगंन द्धार,
हुये सुशोभित बन्दन्वार,
कर जोड़ सब करें आवाहन
भू पर आइये प्रथमेश,
गीतस्वागत गा्ये धरा
यह दीप पर्व विशेष,
‘’श्री’’ भी आज आयेगी
धरा पर छोड के विष्णूधाम,
ये द्र्श्य नयनाभिराम
5 comments:
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
--
ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●ஜ
(¯*•๑۩۞۩:♥♥ :|| गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) की हार्दिक शुभकामनायें || ♥♥ :۩۞۩๑•*¯)
ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬●ஜ
बहुत सुंदर...दीपोत्सव की हार्दिक मंगलकामनायें!
वाह भई सुमन जी आपको भी ढेरों शुभेच्छाएं
धन्यवाद शास्त्री जी व कैलाश जी ,
धन्यवाद काजल जी
एक टिप्पणी भेजें