प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ. Blogger द्वारा संचालित.
प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है जहां आपके प्रगतिशील विचारों को सामूहिक जनचेतना से सीधे जोड़ने हेतु हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं !



jay ho ! [part-2]

मंगलवार, 8 मार्च 2011


आज ब्लॉग -जगत में सर्वत्र स्त्री-शक्ति का बोलबाला है .एल. बी. ए. की अध्यक्ष पद पर  rekha shrivastav जी की नियुक्ति ,AIBA  के अध्यक्ष पद vandana जी की नियुक्ति ,HBIF पर संरक्षिका पद पर rashmi prabha जी व् कानूनी सलाहकार पद पर shalini जी की नियुक्ति इसके मात्र कुछ उदाहरण हैं .नारी के सर्वाधिक सम्मानीय पद ''माँ '' की महिमा को प्रणाम करते हुए  महत्वपूर्ण ब्लॉग - ''pyari maa '' ब्लॉग जगत में सराहा  जा रहा  हैं .''rachna'' जी के कुशल निर्देशन में ''nari ' व् ''nari ka kavita blog 'समस्त ब्लॉग संसार में अपना अनुपम स्थान बनाये हुए है क्योकि ये दोनों ब्लॉग एक मात्र ऐसे ब्लॉग है जिन पर केवल महिला चिट्ठाकार अपनी पोस्ट प्रकाशित कर सकती हैं .शुभम जैन जी का ''nanhi pari 'ब्लॉग हमारी 'छोटी सी परियों को ब्लॉग जगत से जोड़ रहा है .' अक्षिता पाखी    'का नाम इस दिशा में विशेष रूप से उल्लेखनीय है .इनके अतिरिक्त  ''betiyon ka blog '' व् ''hamari bahan sharmila '' ब्लॉग भी नारी के ब्लॉग जगत में बढते क़दमों की और संकेत कर रहें हैं .
                       आइये फिर से मिलकर कहें --''जय हो ! ''
       ''आओ करें वंदना हम उस देवी की
          जिसकी नूतन दीपशिखा ने जग चमकाया ,
''alokita'   'anita '' या   हो वो ' sangeeta '
सबकी नई ' serjana ' ने मन को है जीता ,
'priyanka 'ने लेखन से की है 'pooja '
''monika ''की पवित्र लेखनी करे अजूबा ,
''veena '' और ''lata '' ने सबका मन हर्षाया .
अपनी अद्भुत प्रतिभा का लोहा मन वाया .

'नारी मुक्ति -''asha '' ने फैलाई ''roshi'नी
सतत-'sadhna' लीन ''ajit'  'shalini'
'anshumala' 'anu ' बढाती चिटठा''garima '' ,
'manvindar' -'padma' के संग संग चले 'neelima'
हर ''deep 'की 'mala 'ने फिजाओं को महकाया .
अपनी अद्भुत प्रतिभा का लोहा मनवाया .
 [कविता में प्रयुक्त महिला -चिट्ठाकारों के ब्लॉग पर जाकर उनका उत्साहवर्धन करें ]
        'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनायें '
                              ''जय हो !''
लेखिका -shikha kaushik
सहायिका -shalini kaushik

                                   [जारी...........]

7 comments:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 8 मार्च 2011 को 7:54 am बजे  

महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
--
केशर-क्यारी को सदा, स्नेह सुधा से सींच।
पुरुष न होता उच्च है, नारि न होती नीच।।
नारि न होती नीच, पुरुष की खान यही है।
है विडम्बना फिर भी इसका मान नहीं है।।
कह ‘मयंक’ असहाय, नारि अबला-दुखियारी।
बिना स्नेह के सूख रही यह केशर-क्यारी।।

निर्मला कपिला 8 मार्च 2011 को 9:54 am बजे  

महिला पुराण छप रहा है धन्यवाद बधाई।

PAWAN VIJAY 8 मार्च 2011 को 10:20 am बजे  

ये जो नाम पाते दिए गए है इसमें बड़ा झाम है मै अपर्णा के पते पर गया तो ना तो वहा कोई पोस्ट ना विद्युत पता फर्जी आई डी है शायद
इस जय हो में बड़ा लोचा है और इसको आप कई जगा पोस्ट हुआ देख सकते है मसलन ब्लॉग की खबरे और भी एक जगा है नामयाद नही आ रहा है
साझा ब्लॉग के संचालक जी से निवेदन है कि इन बातो को ध्यान में रखकर कोई पोस्ट को प्रकाशित करे बाकी अंधेर नगरी तो है ही

Minakshi Pant 8 मार्च 2011 को 11:24 am बजे  

नारी की शक्ति का पता तो यही से चलता है !
दुर्गा,सरस्वती,लक्ष्मी का रूप ये सब कहता है !
नारी भी अगर इन अदा को पहचान ले !
तो हर किसी हाल मै वो जीना जान ले !
नारी ही तो इस संसार का आधार है !
उसके बिना तो हर आस्तिव ही बेकार है !
पर हर शक्ति का समन्वय होना चाहिए !
प्यार, आदर,समर्पण इसका अर्थ होना चाहिए !
औरत को इस शक्ति पे नाज़ होना चाहिए !
पर इसके इस्तेमाल का सही ज्ञान होना चाहिए !
अपनी दी आज़ादी का हरगिज़ फायदा न उठा !
एक सुन्दर समाज का निर्माण करना चाहिए !
वो तो घर की आधार है परिवार उसके स्तम्भ है !
उसके डगमगाने से ईमारत गिरनी नहीं चाहिए !
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनायें '

सदा 8 मार्च 2011 को 12:23 pm बजे  

बेहतरीन प्रयास ...शुभकामनाओं के साथ बधाई ।

रेखा श्रीवास्तव 8 मार्च 2011 को 2:10 pm बजे  

बहुत सुंदर, कितनी तारीफ करूँ इस जय हो की. सबसे पहले तो आप दोनों की जय हो जिसने सबको समेट कर परिवार बना कर प्रस्तुत किया.

रश्मि प्रभा... 10 मार्च 2011 को 3:27 pm बजे  

इसमें वाणी जी का नाम रह गया है ....

एक टिप्पणी भेजें

www.hamarivani.com

About This Blog

भारतीय ब्लॉग्स का संपूर्ण मंच

join india

Blog Mandli
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
apna blog

  © Blogger template The Professional Template II by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP