प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ. Blogger द्वारा संचालित.
प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है जहां आपके प्रगतिशील विचारों को सामूहिक जनचेतना से सीधे जोड़ने हेतु हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं !



एक अजूबे बच्चे का जन्म

शनिवार, 19 फ़रवरी 2011


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के रामपुर हरि गांव निवासी राजेन्द्र राम की पत्नी शोभा ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। इस बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरान है।दरअसल शोमा ने एसएकेएमसीएच में एक बच्चे को जन्म दिया जिसकी आंत का एक हिस्सा शरीर से बाहर है तो पैर भी अविकसित अवस्था में है।अस्पताल के डॉक्टर की माने तो बच्च पूरी तरह ठीक हो सकता है,मगर इसके लिए उच्चस्तरीय इलाज की जरूरत होगी।


हालांकि इलाज में काफी खर्च भी आएगा लेकिन परिजनों की हालत ऐसी नहीं है कि वो इतना मंहगा इलाज करवा पाएं। फिलहाल बच्चे को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। गौरतलब है कि बच्चे के पिता राजेन्द्र राम प्रदेश से बाहर रिक्शा चलाकर अपने परिवार को पाल रहे हैं।इससे पहले भी राजधानी पटना में एक अजीबोगरीब बच्चे का जन्म हुआ था। इस बच्चे को देख डॉक्टर भौंचक रह गए थे क्योंकि शरीर की पूरी चमड़ी जली हुई थी। इस नवजात को तुरंत एनआईसीयू मे भर्ती कराया गया था।

9 comments:

मनोज पाण्डेय 19 फ़रवरी 2011 को 11:23 pm बजे  

अच्छी जानकारी के साथ प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ में आपका स्वागत है !

Udan Tashtari 20 फ़रवरी 2011 को 1:50 am बजे  

ओह! ईश्वर बच्चे को स्वस्थ करे.

रवीन्द्र प्रभात 20 फ़रवरी 2011 को 9:01 am बजे  

जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहे, यही कामना है !

निर्मला कपिला 20 फ़रवरी 2011 को 9:27 am बजे  

bacce ke acche svasthy kee kaamanaa karatee hooMM| aabhaar|

निर्मला कपिला 20 फ़रवरी 2011 को 9:28 am बजे  

आपने जो ऊपर सूचना लिखी है उसकी समझ नही आयी कि क्या देख लें? कृ्प्या सपष्ट करें। आभार।

मनोज पाण्डेय 20 फ़रवरी 2011 को 10:11 am बजे  
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
मनोज पाण्डेय 20 फ़रवरी 2011 को 10:16 am बजे  

आदरणीया निर्मला जी,
जब आप पोस्ट एडिट में प्रवेश करेंगी तो संभव है कोई पहले से वहां पोस्ट को किसी नियत समय पर शेडियुल करके रखा हो , ऐसे में एक ही समय पर दो पोस्ट प्रकाशित हो जायेंगे, फिर किसी एक पोस्ट की से प्रासंगिकता ख़त्म हो जायेगी ! खैर छोडिये यह सब मुझे लग रहा है इस सूचना से आप सभी को संशय हो रहा होगा इसलिए इसे मैं हटा दे रहा हूँ , आप पोस्ट डालें

एक टिप्पणी भेजें

www.hamarivani.com

About This Blog

भारतीय ब्लॉग्स का संपूर्ण मंच

join india

Blog Mandli
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
apna blog

  © Blogger template The Professional Template II by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP